Pages

अमा मियाँ बाकि के पैसे तो लेते जाओ।

निकाह के बाद दूल्हा मौलवी साहब से बोला, "

मौलवी साहब आपकी फीस?"

मौलवी: जनाब बेगम की ख़ूबसूरती के मुताबिक दे दो।

मौलवी की बात सुन कर दूल्हे ने अपनी जेब में हाथ
डाला और चुपचाप दस रूपए का नोट मौलवी साहब के हाथ
में थमा कर उठ कर जाने लगा।

तभी अचानक हवा से दुल्हन का घूँघट उठ गया।

मौलवी: अमा मियाँ बाकि के पैसे तो लेते जाओ।
Hahaha.......

No comments:

Post a Comment