Pages

Computer clinic


बंता ने संता से कहा,
यार मेरी कुहनी में बड़ा दर्द हो रहा है,
लगता है,....
डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा"।
.............
संता ने सुझाया,
"अबे , हम इक्कीसवीं सदी में रहते हैं ,
तुझे अपनी समस्या का समाधान डॉक्टर से नहीं..
बल्कि ..
कंप्यूटर से मिल जाएगा.।
यहाँ पास ही एक ऐसा क्लीनिक है ,
जहाँ कंप्यूटर द्वारा इलाज होता है ,
और
फ़ीस भी सिर्फ़ 100 रुपए है।
तू एक बार आज़मा कर तो देख"। ..
...........

बंता को आइडिया जँच गया,
वह उसी शाम कंप्यूटर वाले क्लीनिक
में गया। ......

कंप्यूटर के बग़ल में मौजूद कैश के डब्बे में
उसने 100 रुपए डाले
और
कंप्यूटर ने उससे उसके पेशाब का नमूना मांगा। ....

बंता ने अपने पेशाब का नमूना कंप्यूटर में डाला.।
कंप्यूटर से अजीब- अजीब आवाज़ें निकलने लगीं,
कई लाइटें जलने-बुझने लगीं
और स्क्रीन पर एक चमक के साथ उसकी रिपोर्ट उभरी ...

तुम्हारी कुहनी में सूजन है,
अपनी कुहनी को गर्म पानी में डुबाया करें ,
भारी सामान उठाने का काम न करें .
दो हफ़्तों में आप बिल्कुल ठीक हो जाएंगे"।

बंता को विश्वास नहीं आया कि कंप्यूटर
उसकी बीमारी के बारे में इतनी सटीक जानकारी कैसे दे सकता है।
उस रात उसने सोचा कि कंप्यूटर की परीक्षा ली जाए.।

अगली सुबह उसने एक शीशी ली,
उसमें नल का पानी लिया,
फिर अपने कुत्ते की थोड़ी-सी टट्टी ली,
फिर अपनी बीवी और बेटी के पेशाब का नमूना लिया
और
अंत में हस्तमैथुन कर अपना वीर्य निकाला
और
इन सभी चीज़ों को एक साथ मिला दिया ...
तथा
कंप्यूटर क्लीनिक में चला गया।

उसने पहले कैश बाक्स में 100 रुपए डाले
और
तैयार किया गया मिश्रण कंप्यूटर में डाला।
कंप्यूटर से अजीब-अजीब आवाज़ें निकलने लगीं,
कई लाइटें जलने-बुझने लगीं
और
स्क्रीन पर एक चमक के साथ रिपोर्ट उभरी.।

"आपके नल का पानी में खनिज की अशुद्धियाँ हैं ,
पानी को मृदु बनाने वाले किसी रसायन का इस्तेमाल करें ।
आपके कुत्ते को दाद हो गया है,
उसे किसी दाद-निवारक शैम्पू से नहलाएँ ,

आपकी बेटी नशीली दवाओं का सेवन करती है ,
उसे किसी नशामुक्ति-केंद्र में भर्ती कराएँ ,

आपकी बीवी गर्भवती है , उसके पेट में जुड़वा बच्चे हैं ,
लेकिन ज़्यादा ख़ुश न हों , ये बच्चे आपके नहीं है ,
और
अंत में हस्तमैथुन करना बंद दीजिए ,
नहीं तो ....
Bhosadike..
तेरी , कुहनी की सूजन कभी ठीक नहीं होगी."।

No comments:

Post a Comment