औरत:-पंडित जी मेरी शादी को 5 साल हो गए, पर एक भी बच्चा नहीं हुआ।
पंडित:-मैं बद्रीनाथ में तुम्हारे नाम का दीया जला दूंगा, फिर भगवान की कृपा से बच्चा हो जाएगा।
~~~~10 साल बाद~~~~~
पंडित उस औरत के घर गए तो देखा की घर में 10 बच्चे थे....
पंडित:-मुबारक हो !, बच्चों के पापा कहां हैं ?
औरत:-बद्रीनाथ गए हैं, दीया बुझाने...!!!